सोनभद्र ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ संवाद रूप से मजबूत कार्यक्रम के तहत रावर्टसगंज नगर में वीडियो कान्फ्रेंस देश के सभी राज्यों में प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम संपन्न हुआ। रावर्टसगंज नगर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यासागर राय जी ,विशिष्ट अतिथि सांसद छोटेलाल खरवार की उपस्थिति में संपन्न हुई
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि सोशल सोशल मीडिया के माध्यम से हमारी सरकार ने सभी योजना जनता के बीच में पहुंचाई और 2019 में चुनाव में भी रोशन मीडिया के वॉलिंटियर हमारी सरकार की योजना के बारे में फैल आएंगे।
माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आज परीक्षा की घड़ी आ गई है हमारा बूथ सबसे मजबूत होना चाहिए इसके लिए हमें नए वोटर्स नए भाजपा परिवार जोड़ने होंगे और जो लोगों को किसी भी प्रधानमंत्री योजना का लाभ मिला हो उन लोगों के पास जाएं उन से बात करें इनको भाजपा की सदस्यता दिला समाज का कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा हो या पढ़ा लिखा
जैसा हो उन सभी लोगों के पास जाएं भाजपा के पक्ष में अपनी बात रखें को भाजपा के लिए प्रेरित करें अब समय आ गया है परीक्षा की घड़ी है देश में सबसे बड़ा लोकतंत्र का त्योहार मनाना है देश को मजबूत हाथों में रखना है माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा हमें मालूम है हमें दूसरी बार देश की सेवा करने का मौका जरूर मिलेगा हम जो वादे किए थे उसको पूरे किए लोकतंत्र हमारी पार्टी के डीएनए में है मोदी जी ने कहां की सबसे बड़ी बात यह है इस समय पूरा देश हमारे साथ खड़ा है और सभी जवानों के साथ में और हर नागरिक अपने दायित्वों को पूरा कर रहा है आज भारत आत्मविश्वास से भरा पड़ा हुआ है आत्मविश्वास जो जनता ने किया है मैं उसे एक धागे में हमेशा piro के रखना मेरा काम है कार्यक्रम मुख्य रूप से विधायक भूपेश चौबे भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष धरमवीर तिवारी रामलखन सिंह नगर अध्यक्ष संजय जयसवाल ओमप्रकाश दुबे कैलास तिवारी रतनलाल गर्ग रविन्द्र केशरी अमित पटेल गीता देवी राहुल अजीत रावत प्रशांत श्याम उमर अखिलेश दास गुप्ता राम सोनी मोहित राहुल और सुरेश मनोज परिवेश गंगासागर अशोक अर्जुन जितेंद्र लवकुश अकाश अकाश केसरी राहुल मालवी अर्जुन दास गणेश अग्रवाल छोटे नगर पालिका अध्यक्ष विजेंद्र जायसवाल सोशल मीडिया पर हम को सावधानीपूर्वक सही न्यूज़ है सही चीज को जनता के बीच में रखना चाहिए क्योंकि विपक्ष हमारी सरकार को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो सरकार को बदनाम करने के लिए वीडियो विपक्ष के लोग संचालित करते हैं सभी सोशल मीडिया के लोगों से मैं विनती करूंगा कि उसकी fake वीडियो पर ध्यान ना देकर अपनी मानसिकता का प्रयोग करें वह सभी चीजों को ही सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचा।