पाक विमानों के निशाने पर था ब्रिगेड हेडक्वार्टर, भारतीय पायलट ने जान की परवाह किए बगैर खदेड़ा

[ad_1]


नई दिल्ली. पाकिस्तान के 10 लड़ाकू विमान सुबह करीब 9:50 बजे भारतीय सीमा में दाखिल हुए। उनके निशाने पर सेना का ब्रिगेड हेडक्वार्टर और तेल गोदाम थे। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारत सरकार के कई सूत्रों से बातचीत के बाद बुधवार को हुए घटनाक्रम का पता चला। सूत्रों ने बताया कि पाक विमानों ने 3 नॉन गाइडेड बम भी गिराए, लेकिन वे निशाने से काफी दूर गिरे। दो मिग-21 लड़ाकू विमानों ने भारतीय सीमा की रक्षा करते हुए जवाबी कार्रवाई की। हमारे एक पायलट ने पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया। दो में से एक मिग बेस पर नहीं लौटा। बाद में पता चला कि इसे उड़ा रहे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान की गिरफ्त में हैं।

  1. सुबह करीब 9.45 बजे अवाक्स (एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) समेत भारतीय रडार सिस्टम ने पाकिस्तान के रावलपिंडी, सरगोधा और इस्लामाबाद एयरबेस से एक ही समय पर सक्रियता नोटिस की। करीब 9.50 बजे पाकिस्तान के 10 विमानों ने उड़ान भरी और जम्मू-कश्मीर में हमला करने के लिए पाकिस्तान के उत्तरी भाग में इकट्ठा हुए।

  2. भारतीय एयरफोर्स का डिफेंस नेटवर्क तुरंत सक्रिय हुआ और पांच कॉम्बेट विमान जिसमें 2 मिग-21 और तीन सुखोई 30 शामिल थे अवंतीपोरा और श्रीनगर बेस कैम्प से उड़ान भरी।

  3. पाकिस्तान के तीन एफ-16 विमानों ने भारतीय वायु क्षेत्र का उल्लंघन किया। वे 2-3 मिनट तक भारतीय सीमा में रहे। इसके तुरंत बाद मिग-21 विमानों ने जवाबी कार्रवाई कर दी।

  4. सरकार के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी एयरफोर्स के निशाने पर एक ब्रिगेड हेडक्वार्टर के अलावा तेल गोदाम थे। उन्होंने तीन नॉन गाइडेड बम भी गिराए, लेकिन चूक गए।

  5. वेस्टर्न एयर कमांड के सूत्रों के मुताबिक, इस एयर ऑपरेशन को लीड कर रहे अफसर ने सुना कि एक मिग-21 के पायलट ने कहा कि वह घुसपैठ करने वाले एफ-16 विमान का सामना करने जा रहा है। कुछ देर में ही देखा गया कि एफ-16 विमान तेज लपटों के साथ पाकिस्तान की सीमा में लाम वैली में जा गिरा। अवंतीपोरा के बाद भारतीय विमान मिग-21 का संपर्क टूट गया।

  6. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्तामेजर जनरल आसिफ गफूर नेइससे पहले पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि पाक ने एक भारतीय पायलट को गिरफ्तार किया है। उसके पास से कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। पाक ने पायलट का वीडियो भी जारी किया। हालांकि, इससे कुछ घंटेपहले पाक ने दावा किया था कि उसने दो पायलटों को गिरफ्तार किया।

  7. वीडियो में एक जवान के आंखों में पट्टी बंधी नजर आ रही है। वह अपने आप को विंग कमांडर अभिनंदन बता रहा है। वह व्यक्ति बता रहा है कि वह भारतीय वायुसेना का अफसर है। उसका सर्विस नंबर 27981 है।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

      [ad_2]
      Source link

Translate »