भारत के हमले से सकते में है पाकिस्तान, पाक रक्षा मंत्री बोले- भारतीय विमान अंधेरे में आए हमें पता नहीं चला

[ad_1]


वीडियो डेस्क। भारतीय वायु सेना के पाकिस्‍तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। ये हमले जैश ए मोहम्‍मद के ठिकानों पर किए गए हैं जिनमें 300 के करीब आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। इसी बीच पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री परवेज खटक का एक बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें वह कह रहे हैं कि पाकिस्‍तान के सुरक्षाबल जवाब देने को तैयार थे लेकिन अंधेरा होने की वजह से ऐसा नहीं कर सके।पाकिस्तान के रक्षा मंत्री परवेज खटक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारतीय वायुसेना के विमान अंधेरे में आए और बम गिराकर चले गए।

12 मिराज विमानों ने 1000 किलो बम बरसाए

बता दें बालाकोट के अलावा पीओके के मुजफ्फराबाद और चकोटी इलाके में भी बमबारी की गई। 12 मिराज विमानों ने 1000 किलो बम बरसाए। जैश का कंट्रोल रूम अल्फा-3 उड़ा दिया गया। हमले वाली जगह एलओसी से करीब 50 किलोमीटर दूर है। पाक में हमले के बाद भारतीय वायुसेना हाईअलर्ट पर है। पश्चिमी सीमा पर एयरफोर्स के फाइटर्स कॉम्बैट पेट्रोलिंग कर रहे हैं। यह पाक के जवाबी हमले की स्थिति में विमानों को भारतीय सीमा में घुसते ही उड़ा देने की क्षमता रखते हैं। पाक से सटी पश्चिमी सीमा पर जामनगर, उत्तरलाई, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, नाल सहित पंजाब के सभी एयरबेस पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सैन्य सूत्रों ने कहा है कि हम पूरी तरह से तैयार हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


pakistan we were ready but there was dark says pakistan defence minister

[ad_2]
Source link

Translate »