India Pakistan News Live/ भारत ने पाकिस्तान का F-16 फाइटर प्लेन मार गिराया, PAK में 5 हवाईअड्डों से तमाम उड़ानें बंद

[ad_1]



नई दिल्ली/इस्लामाबाद. पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद बौखलाए पड़ोसी ने हरकतें करनी शुरू कर दी हैं। लेकिन, इसका भी उसे जवाब मिल गया। बुधवार को पाकिस्तानी फाइटर जेट्स ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया। जवाब में भारत ने उसका एक एफ-16 एयरक्राफ्ट मार गिराया। विमान पर हमले के बाद पैराशूट से एक पायलट उतरता भी दिखा। उसकी स्थिति के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। इस बीच, चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के सभी एयरपोर्ट से यात्री विमानों की आवाजाही रोक दी गई है। भारत के सभी एयरबेस को हाईअलर्ट पर रखा गया है। इस बीच, बड़गाम में भारतीय वायुसेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें दो पायलट शहीद हो गए। पाकिस्तानी सेना ने बारामूला, पुंछ, राजौरी, नौशेरा और अखनूर सेक्टर मेंमोर्टार दागे। पाक सैनिक गांववालों को ढाल बनाकर फायरिंग कर रहे हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए एलओसी से सटे गांवों में बुधवार कोस्कूलों की छुट्टी कर दी गई। भारतीय वायुसेना के विमान कश्मीर में सीमा पर रातभर सेचौकसी बरत रहे हैं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एनएसए अजीत डोभाल, रॉ चीफ, गृह सचिव और आला अफसरों की बैठक बुलाई। Dainikbhaskar.com आपको भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर लाइव अपडेट्स दे रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


pakistan attack on india today, india pakistan news today, india pakistan attack, india pakistan news live, india pakistan live news, india pakistan live, india pakistan news today, pakistan news today, pakistan air strike, aif air strike, pakistan air force air strike, paf air strike, india pakistan attack news, f-16 fighter jet crashed, mirage 2000, Dainik Bhaskar

[ad_2]
Source link

Translate »