सोनभद्र ।केंद्र सरकार की योजना का लाभ पाने वाले लाभार्थियों के घरों पर कमल ज्योति संदेश के तहत कार्यकर्ताओं के साथ दीपक जलाकर मनाया गया।
बुथ प्रभारी धर्मवीर तिवारी पूर्व जिलाध्यक्ष जी ने वहा पर उपस्थित सभी लाभार्थियो को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवल योजना, मुद्रायोजना, सौभाग्य सुकन्या योजना , केन्द्र सरकार व प्रदेश की सभी योजनाओं के बारे में बताया सभासद कृपाशकर जी,व धर्मवीर तिवारी जी ने सभी लाभार्थीयो के साथ मिलकर कमल ज्योति दीप जलाया गया
और फिर से एक बार में केन्द्र मे भाजपा की सरकार और मोदी जी को दोबारा प्रधान मंत्री बनाने की अपील की गई।,बूथ अध्यक्ष राहुल ने सभी लाभार्थीयो के मोबाइल फोन से भारतीय जनता पार्टी के न 7374007080 पर मीसर्ड काल किया गया,उसके बाद पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानो को नमन श्रद्धांजलि दी गई। सत्यम सोनी ,विवेक ,कैलास चौरसिया ,पार्वती देवी, मोना, सविता, कलावती देवी, विनोद जायसवाल,रमेश चौरसिया हिमांषु ,माखन ,रामनारायन , रमेश, फूलचंद, पंचम ,अंजू आदि लोग मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

