न्यूयॉर्क.टेस्ला के अरबपति संस्थापक एलन मस्क अपने ट्वीट को लेकर फिर विवाद में घिर गए हैं। अमेरिका के फाइनेंशियल रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) ने मस्क पर कोर्ट की अवमानना का केस चलाने की बात कही है। एसईसी ने आरोप लगाया है कि मस्क ने एक बार फिर अपने 2.4 करोड़ ट्विटर फॉलोअर्स को गलत जानकारी दी है।
जिस ट्वीट की शिकायत की जा रही है वह मस्क ने 19 फरवरी को किया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि टेस्ला ने 2011 में एक भी कार नहीं बनाई थी। लेकिन 2019 में पांच लाख कार बनाएगी। बाद में एक और ट्वीट कर उन्होंने आंकड़े में सुधार किया। तब मस्क ने लिखा कि इस साल हम हर सप्ताह 10 हजार कार बनाने के लक्ष्य की ओर पहुंच रहे हैं। हम जल्द ही सालाना पांच लाख कार बनाने लगेंगे। जरूरी नहीं कि यह लक्ष्य 2019 में हासिल हो।
एसईसी ने कहा कि मस्क ने कंपनी के बारे में ट्वीट करने से पहले टेस्ला के वकीलों की पूर्व अनुमति नहीं ली थी। एसईसी के साथ पिछले साल अक्टूबर में हुई डील के मुताबिक मस्क को ऐसे हर ट्वीट से पहले कंपनी के वकीलों की अनुमति लेना अनिवार्य है। यह शर्त मस्क के हर पब्लिक कम्युनिकेशन से जुड़ी हुई है। एसईसी ने मस्क के खिलाफ पिछले साल अक्टूबर में पहली बार कार्रवाई की थी। तब मस्क ने ट्वीट किया था कि वह कंपनी को डिलिस्ट कर रहे हैं।
उन्होंने कंपनी के लिए बड़ा निवेश पाने में सफलता हासिल कर ली है। उनके इस ट्वीट के बाद टेस्ला के शेयर काफी ऊपर गए थे। बाद में पता चला कि फंडिंग की योजना शुरुआती चरण में ही थी। मस्क ने तब आरोपों को गलत बताने की कोशिश की थी। लेकिन, बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने यह ट्वीट बाजार में कंपनी को मजबूती दिलाने के लिए किया था। इस पर उन्हें और टेस्ला को 2 करोड़ डॉलर (करीब 142 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया था। साथ ही यह शर्त भी रखी गई थी कि वे ट्वीट करने से पहले टेस्ला के वकीलों की अनुमति लेंगे।
इस बार हो सकता है 284 करोड़ का जुर्माना, जेल जाने का खतरा
टेस्ला ने स्वीकार किया कि मस्क ने 19 फरवरी के ट्वीट से पहले वकीलों की अनुमति नहीं ली थी। मस्क का कहना है कि इस ट्वीट के लिए अनुमति लेने की जरूरत नहीं थी क्योंकि इसमें उन्होंने वही फैक्ट रखे हैं जो कंपनी ने जनवरी में दुनिया के सामने रखे थे। अगर मस्क इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उन पर 4 करोड़ डॉलर (284 करोड़ रुपए) तक का जुर्माना लग सकता है। साथ ही जेल जाने की नौबत भी आ सकती है। टेस्ला के शेयरों में चार प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link