इमरान ने सेना से तैयार रहने को कहा, रक्षा मंत्री बोले- अंधेरे की वजह से हम जवाब नहीं दे पाए

[ad_1]


इस्लामाबाद.पाकिस्तान की सामा में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में हलचल तेज हो गई है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना और लोगों से किसी भी हालात में तैयार रहने को कहा है। इमरान की अध्यक्षता में की गई बैठक के बाद पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने कहा- भारत ने बेवजह भड़काने वाली कार्रवाई की है। अब पाकिस्तान अपने हिसाब से जगह और वक्त तय करके जवाब देगा।

  1. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री परवेज खट्टक ने आर्मी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हास्यास्पद बयान दिया। उन्होंने कहा कि वे (भारतीय सेना) 4-5 किलोमीटर अंदर आए और बम गिराए। हम तैयार थे, लेकिन अंधेरे की वजह से हमारी एयरफोर्स कार्रवाई नहीं कर पाई। फिर ऐसा हमला हुआ तो हम जरूर जवाब देंगे।

  2. पाकिस्तान ने कहा कि वह भारत के उस दावे को भी नकारता है, जिसमें कहा गया है कि भारतीय वायुसेना ने बालाकोट स्थित आतंकी कैम्प पर हमला किया और इसमें काफी लोग मारे गए हैं। उधर, राजस्थान केजैसलमेर और बीकानेर से सटे पाकिस्तानी क्षेत्र में सैन्य हलचल बहुत बढ़ गई है। बहावलपुर स्थिति पाकिस्तानी सेना की 31 कोर की इन्फैन्ट्री, मैकेनाइज्ड व आर्मड फोर्सेज की आवाजाही बढ़ गई है। पाकिस्तान सीमा के निकट स्थित अपने गांव खाली कराने में लगा है।

  3. इससे पहले पाक सेना ने कहा कि वह भारत की किसी भी कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार है। पाक आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने बताया कि सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने जवाबी तैयारियों के लिए एयर चीफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान और दो अन्य प्रमुखों से बात की। उधर, पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पाक को दुनिया से अलग-थलग करने का भारत का सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा। हालांकि भारत के दबाव के चलते इमरान खान ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी कि शांति स्थापित करने के लिए एक मौका दें।

  4. 14 फरवरी को पुलवामा में फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। हमले के बाद पाक ने बयान जारी करते हुए हमले में खुद का हाथ होने से इनकार किया था। 19 फरवरी को इमरान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पुख्ता साक्ष्य मिलने के बाद ही वह जैश-ए-मोहम्मद पर कार्रवाई करेंगे। अगर भारत ने अगर हमला किया तो पाक करारा जवाब देगा। इसके बाद पाक आर्मी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत पर ही आतंकवाद बढ़ाने के आरोप लगाए।

  5. आसिफ गफूर ने कहा कि सेना प्रमुख बाजवा और एयर चीफ मार्शल मुजाहिद खान तैयारियों, आपसी सामंजस्य से पूरी तरह संतुष्ट हैं। अगर भारत की तरफ से किसी भी तरह का दुस्साहस दिखाया जाता है तो पाकिस्तान उसका करारा जवाब देगा। वहीं, मोदी कई बार कह चुके हैं कि पाक से निपटने के लिए सेना को खुली छूट दे दी गई है।

  6. गफूर ने यह भी बताया कि बाजवा ने हेडक्वार्टर्स रावलपिंडी कॉर्प्स का भी दौरा किया और ऑपरेशनल सिचुएशन का जायजा लिया और सेना को नियंत्रण रेखा (एलओसी) और वर्किंग बाउंड्री पर तैयार रहने को कहा।

  7. पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि भारत ने पुलवामा हमले के बाद पाक के खिलाफ बड़ी कूटनीतिक लड़ाई छेड़ी है। वह आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाक को जिम्मेदार बताने की नीति अपना रहा है।

  8. दोनों देशों की बीच चल रहे तनाव पर कुरैशी ने कहा, “भारत के रवैये का अंदाजा पहले से लग गया था। वे (भारत) वैसा ही बर्ताव कर रहे हैं जैसा मुंबई हमले के बाद किया था। पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान फिदायीन हमले की जांच की बात कह चुके हैं। यह भी साफ कर चुके हैं कि पाक की जमीन को देश के खिलाफ इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा।”

  9. कुरैशी के मुताबिक- आतंकियों से निपटने के लिए हमने नेशनल एक्शन प्लान बनाया है, जिसके 20 सूत्रीय एजेंडे में आतंकवाद को उखाड़ फेंकने की बात कही गई है। उधर, भारत और अमेरिका पाक से उसकी धरती पर आतंकी गुटों को तुरंत उखाड़ फेंकने के लिए कह चुके हैं।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      pak army says fully prepared for befitting response to Indian aggression Updates

      [ad_2]
      Source link

Translate »