*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर (सोनभद्र)आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर क्षेत्र के ग्रामीण इलाके सहित बीजपुर बाजार में भी कांग्रेस कार्य कर्ताओ की एक बैठक लौकुश केशरी की अध्यक्षता में सम्प्पन हुई। इस दौरान उपस्थित कार्य कर्ताओ को आगामी लोक सभा मे बूथ स्तर तक मजबूत करने तथा बीजपुर में लंबे समय से रिक्त पड़े नगर अध्यक्ष पद के मनोनयन को लेकर गहन मन्त्रणा की गई वक्ताओं ने भाजपा सरकार के नाकामियों को प्रमुखता से गिनाते हुए मोदी सरकार के कार्य काल मे भारतीय सैनिकों की शहादत को भी प्रमुखता से समाज मे रखते हुए भाजपा सरकार की आलोचना की तथा कांग्रेस सरकार में जनहित से जुड़ी योजनाओं को ठण्ठे बस्ते में डालने पर मोदी और योगी सरकार को आड़े हाथों लिया और सोमवार की रात्रि वायुसेना के जांबाज़ जवानों द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को निस्त नाबूत करने की लोगो ने जांबाज़ जवानों को दिल से सलाम किया । इसअवसर पर रामबिलास , धर्मेंद्र ,मुहम्मद कादिर शेख ,मुहम्मद शौकत अली , अम्रोज़ अंसारी ,मिसबाहुद्दीन ,मंसूर अंसारी , जुगल किशोर तिवारी , राजेन्द्र पनिका , सीताराम , बड़क पनिका , कृष्ण मुरारी जायसवाल , रामनरायन सिंह , इंद्र प्रताप सिंह , सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्य कर्ता मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal