करमा /सोनभद्र (वरुण त्रिपाठी)आज करमा थाना अंतर्गत करकी माइनर में बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे मे गिर गयी जिसमें एक को गंभीर चोट आ गयी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी मिली जानकारी के अनुसार आलोक कुमार पूत्र हरिश्चन्द्र निवासी धनसिरिया थाना राजगढ़ चौकी मिर्जापुर जो अपने घर से रावर्टसगंज जा रहे थे।करमा थाना क्षेत्र करकी माइनर पर पहुंचने पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे मे जा गिरी।और वह बुरी तरह से घायल हो गये।मौके पर उपस्थित लोगों ने परिजनों को सुचना दी।और उन्हें जिला अस्पताल भेजवा दिया।जिला अस्पताल से उन्हें ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।जानकारी के अनुसार उनके सर मे चोट आ गयी थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal