नेशनल डेस्क. पुलवामा के बाद इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिए। भारत की इस बड़ी कार्रवाई के बाद पहली बार मोदी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश अब सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने कहा कि 'आज आपका मिजाज कुछ और लग रहा है। सबसे पहले मेरे साथ दोनों मुट्ठी बंद करके बोलिए, भारत माता की जय। उन्होंने कहा कि चूरू ने देश को वीर सपूत दिए हैं। आज ऐसा पल है कि सर झुका कर भारत के पराक्रमी वीरों को नमन करें। आज चूरू की धरती से देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है।
– मोदी ने कहा कि 'मेरी आत्मा कहती है कि आज का दिवस उसे फिर से दोहराने का दिवस है। जो मैंने 2014 में वादा किया था। आज चूरू के लोगों के सामने कहना चाहता हूं कि सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा। मैं देश नहीं रुकने दूंगा। मैं देश नहीं झुकने दूंगा। मैं देश नहीं मिटने दूंगा। मेरा वचन है भारत मां को, तेरा सीस झुकने नहीं दूंगा।'
– जाग रहा है देश मेरा, हर भारतवासी जीतेगा। सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा।
-देशवासियों, हमें फिर से दोहराना है, खुद को याद दिलाना है। न भटकेंगे न अटेंगे, कुछ भी हो, हम देश नहीं मिटनें देंगे।
– देश से बढ़कर कुछ नहीं होता। देश की सेवा करने वालों को, देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को फिर एक बार ये प्रधान सेवक नमन करता है।
– कल आपने देखा होगा कि नेशनल वॉर मेमोरियल, जवानों को समर्पित किया गया। इस धरती को नमन करता हूं क्योंकि इसने देश को हजारों सपूत दिए हैं। आपका सम्मान, आपकी सेवा मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। दोस्तों, इस प्रधानसेवक ने शहीद के परिवारों से वन रैंक वन पेंशन लागू करने का वादा किया था।
– मुझे खुशी है चूरू और राजस्थान के जवानों को इसका लाभ मिला है। इस योजना के लागू होने के बाद हमारी सरकार 35 हजार करोड़ रु. हमारे फौजी परिवारों को दे चुकी है। इसका बहुत बड़ा लाभ राजस्थान के एक लाख से अधिक फौजी परिवारों को हुआ है।
– आपका ये प्रधानसेवक ये काम इसलिए कर पा रहा है क्योंकि हमारे लिए खुद से बड़ा दल है और दल से भी बड़ा देश है। इसी भावना के साथ हम निरंतर पूरी इमानदारी से देश के एक-एक जन की सेवा में जुटे हैं। साथियों, जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान के भावना को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link