पाकिस्तान ने खुद दिए भारत के हमले के सबूत- जारी किए अपनी तबाही के फोटोग्राफ

[ad_1]



नई दिल्ली. भारत ने पुलवामा हमले के बाद ऐसा करारा जवाब दिया कि पाकिस्तान बुरी तरह हिल गया है। वहां मातम का माहौल है। पाकिस्तान की सेना ने खुद माना है कि भारतीय वायुसेना ने इतनी सफाई से हमले किए कि उसको जवाब देने का मौका नहीं मिला। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारत के इस हमले में तीन आतंकी कैंपों में कम से कम 300 आतंकवादी और पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। एक चैनल के मुताबिक, भारत के इस हमले में जैश का कंट्रोल रूम तबाह हो गया जिसमें पाकिस्तानी सेना मौजूद थी। यहां हम आपको कुछ फोटोज दे रहे हैं जो खुद पाकिस्तानी सेना ने जारी किए हैं। इसमें ये बताया गया है कि किस तरह की तबाही वहां हुई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


पाकिस्तान का एक सैनिक ये बताते हुए कि भारत ने हमले कहां किए।


ये जैश के कंट्रोल रूम पर किए गए हमले का सबूत है। ये वहां लगे जैमर का हिस्सा है।


बालाकोटी में इसी जगह था आतंकी टेरर कैंप।


चकोटी का वो हिस्सा जहां भारतीय वायुसेना के मिराज विमानों ने कहर बरपाया।


ये फोटो पाकिस्तानी सेना ने खुद जारी किए हैं।

[ad_2]
Source link

Translate »