गैजेट डेस्क। बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में चीनी कंपनी हुआवेई (Huawei) ने अपनी पहला फोल्ड स्क्रीन वाला स्मार्टफोन Huawei Mate X 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत EUR 2,299 (करीब 2 लाख रुपए) तय की गई है। कंपनी ने इस फोन में 3 डिस्प्ले स्क्रीन दी हैं। जिसमें एक 6.6-इंच, दूसरी 6.38-इंच की है। वहीं तीसरी स्क्रीन अनफोल्ड होने के बाद 8-इंच की हो जाती है। फोन में HiSilicon Kirin 980 प्रोसेसर और 8GB रैम दी है। इसमें 512GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। वहीं, 256GB का कार्ड सपोर्ट करता है। ये स्मार्टफोन ऐसी कई खूबियों से लैस है।
सैमसंग फोल्ड से कितना अलग
सैमसंग ने 4 दिन पहले 21 फरवरी की रात गैलेक्सी अनपैक्ड 2019 इवेंट में दुनिया का पहला फोल्ड स्क्रीन वाला स्मार्टफोन Galaxy Fold भी लॉन्च किया था। इसमें सिंगल फोल्डिंग डिस्प्ले है जो 4.6 इंच का है। अनफोल्ड होने के बाद स्क्रीन 7.3 इंच की हो जाती है। इसमें 7nm प्रोसेसर के साथ 12GB रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। ये गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 9 पाई पर रन करेगा। इस स्मार्टफोन की कीमत $1,980 (करीब 1.41 लाख रुपए) है। सैमसंग फोल्ड की तुलना में हुआवेई मेट X 5G ज्यादा स्टाइलिश है। वहीं, इसमें सैमसंग की तुलना में पावरफुल प्रोसेसर दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link