महज एक महीने में इस सस्ती बाइक की बिक गईं 2 लाख से भी ज्यादा यूनिट, 80 km का देती है एवरेज, कीमत भी कम इसलिए बन गई सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक

[ad_1]


ऑटो डेस्क। हीरो की स्प्लेंडर और एक्टिवा के बीच बिक्री के मामले में लगातार टफ कॉम्पीटिशन चल रहा है। जनवरी-2018 में होंडा एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर बनी थी। वहीं जनवरी-2019 में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में एक बार फिर हीरो स्प्लेंडर ने पहला स्थान पा लिया है।

स्प्लेंडर ऐसे समय में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी है, जब हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में 3.21 प्रतिशत की गिरावट आई है। जनवरी-2019 में हीरो स्प्लेंडर ने 2 लाख 23 हजार 909 यूनिट सेल कर टॉप पोजिशन बनाई है। वहीं दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया वाहन में होंडा की एक्टिवा का नाम है। पिछले महीने एक्टिवा की 2,13,302 यूनिट बिकीं।

और कौन सी बाइक हैं टॉप लिस्ट में…
– हीरो एचएफ डीलक्स (1,95,706 यूनिट) , होंडा सीबी शाइन (86,616 यूनिट) , बजाज पल्सर (85,099 यूनिट) , टीवीएस एक्सएल सुपर (72,593 यूनिट) , बजाज प्लेटिना (58,231 यूनिट), सुजुकी एक्सेस (54,524 यूनिट) , टीवीएस जुपिटर ( 51,300 यूनिट) और हीरो पेशन (47,511 यूनिट) का नाम है।

हीरो स्प्लेंडर क्यों है पसंदीदा?
– स्प्लेंडर अपनी फ्यूल एफीशिएंसी (क्षमता) और रिलाएबिलिटी (विश्वसनीयता) के चलते ग्राहकों के बीच बेहद पॉपुलर है। इसे बहुत ज्यादा मेंटेन करने की जरूरत भी नहीं होती।
इंडिया में यह तीन इंजन ऑप्शन 98.2cc, 110cc और 125cc के विकल्प के साथ उपलब्ध है।
– कंपनी स्प्लेंडर के मॉडल के साथ आई-स्मार्ट सिस्टम भी ऑफर कर रही है। आई-स्मार्ट यानी ऑटोमेटिक स्मार्ट/स्टॉप सिस्टम। इससे सिस्टम से ट्रैफिक सिग्नल पर इंजन अपने आप काम करना बंद कर देता है और जैसे ही बाइक आगे बढ़ाई जाती है तो अपने आप काम करना शुरू भी कर देता है। इससे ईंधन की बचत होती है। इसी के चलते यह बाइक ईंधन बचाने वाली कही जाती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Honda Activa Scooty Outsell Drops, Hero Splendor Bike Is Top Selling Two Wheeler in India

[ad_2]
Source link

Translate »