गैजेट डेस्क। नोकिया के राइट्स वाली कंपनी HMD ग्लोबल ने अपना अब तक का सबसे हाईटेक स्मार्टफोन Nokia 9 PureView लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) इवेंट में लॉन्च किया। कंपनी ने Nokia 4.2, Nokia 3.2, Nokia 1.1 Plus के साथ Nokia 210 फोन भी लॉन्च किया। Nokia 9 PureView में कंपनी ने 5 रियर कैमरा दिए हैं। वहीं, इसकी कीमत USD 699 (करीब 50,000 रुपए) तय की गई है।
12 मेगापिक्सल के 5 रियर कैमरा
Nokia 9 PureView में 5 रियर Zeiss कैमरा मिलेंगे। ये इतने रियर कैमरा वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन भी है। सभी कैमरा 12MP के हैं, जिसका लैंस f/1.8 सेंसर वाला है। इसमें 3 मोनोक्रोम लेंस हैं और 2 RGB लेंस हैं। सभी कैमरा लेंस एक साथ फोटो क्लिक करते हैं और उसे जोड़कर एक बन देते हैं। ये 60MP से 240MP के बीच डाटा जेनरेट करता है। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल कैमरा दिया है।
फोन में 5.99-इंच का Quad HD pOLED HDR डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 2560X1440 पिक्सल है। फोन में क्वालकॉम कंपनी का 2.8Ghz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और एड्रेनो 630 GPU दिया है। इसमें 6GB LPDDR4X रैम दी है। इसमें 3320mAh बैटरी दी है, जो फास्ट चार्जिंग और QI वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। इसे IP67 सर्टिफिकेट दिया है, यानी ये वाटर रेजिस्टेंस है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, USB Type-C दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link