@भीमकुमार
दुद्धी ।महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी की 2019 की वार्षिक परीक्षा में प्रवेश पत्र के साथ ड्रेश कोड अनिवार्य होगा ।उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाऊ राव देवरस राजकीय पी जी कॉलेज के प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार ने बताया कि 25 फरवरी से शुरू हो रही स्नातक वार्षिक परीक्षा में प्रवेश पत्र के साथ ड्रेश कोड में आना अनिवार्य है ।बिना ड्रेश कोड के परीक्षा में प्रवेश से वंचित किया जा सकता है।बता दें कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की स्नातक स्तर की वार्षिक परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हो रही हैं और भाऊ राव देवरस राजकीय पी जी कॉलेज में स्नातक संस्थागत के साथ साथ एम एस डिग्री कॉलेज महुली और रामनगीना डिग्री कॉलेज मझौली का भी सेन्टर आया है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
