गुरमा/ सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत वाराणसी शक्तिनगर राज मार्ग मारकुण्डी करगरा मोङ स्थित रविवार दनु ३.३० के लागभग कार और मोटर साईकिल में जोर दार टक्कर हुआ जिसमें बाईक सवार दोनो व्यक्ति घायल हो गये । मौके पर पहुची डायल १०० नम्बर पुलिस लोगों के सहयोग से जिला चिकित्सालय भेज दिया ।
प्राप्त समाचार के अनुसार वाईक सवार दो व्यक्ति सन्तोष कुमार गुप्ता २५ वर्ष पुत्र परशुराम और राजेश गुप्ता २० वर्ष पुत्र रामदास निवासी सलईया शाहगंज से चोपन की ओर जा रहे थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाईक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दोनो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये ।जिन्हें १०० नम्बर डायल पुलिस के मदत से दोनो घायलों को जिला चिकित्सालय भेजने के साथ परिजनो को सुचित कर दिया गया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
