दुनिया की सबसे महंगी कार… जिसमें टीवी, फ्रिज, कॉफी मशीन, सेटेलाइट फोन जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी; लाइट से बदल जाएगा कार का इंटीरियर

[ad_1]


ऑटो डेस्क। दुनियाभर में अब ऑटोमोबाइल कंपनियों की भरमार है। इसमें लैम्बोर्गिनी, लैक्सेस, BMW, मर्सिडीज, पोर्शे, रेंज रोवर समेत कई ऐसी कंपनियां शामिल हैं, जो महंगी और लग्जरी कार बनाती हैं। हालांकि, दुनिया की सबसे महंगी कार इनमें से किसी भी कंपनी की नहीं है। जी हां, दुनिया की सबसे महंगी कार का नाम कार्लमन किंग है। इस SUV को आईएटी नाम की कंपनी ने बनाया है।

सिर्फ 12 यूनिट की होंगी सेल

> कार्लमन किंग SUV को बनाने के लिए 1800 लोगों की टीम ने साथ काम किया है।
> कंपनी का कहना है इस कार की दुनियाभर में सिर्फ 12 यूनिट ही सेल की जाएंगी।
> एक कार्लमन किंग SUV बनाने में करीब 30,000 घंटे (1250 दिन या 3.5 साल) का वक्त लगता है।
> कंपनी इस कार को दुबई इंटरनेशनल मोटर शो 2017 में शोकेस कर चुकी है।
> मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की कीमत 20 लाख यूएस डॉलर लगभग 15 करोड़ रुपए है।

इंटीरियर बदलने वाली लाइट

> इस कार को फोर्ड एफ-550 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसकी लंबाई 6 मीटर है।
> SUV -40 डिग्री से लेकर 200 डिग्री फारेनहाइट तक टेम्प्रेचर का सामना कर सकती है।
> इसमें इंटीरियर बदलने वाली लाइट लगी हैं। LED लाइट्स से इसकी छत नीले आसमान जैसी बन जाती है।
> इसमें सैटेलाइट टीवी, फ्रिज, सैटेलाइट फोन, कॉफी मशीन और टेबल भी लगाई गई है।
> इस कार के कई फीचर्स को स्मार्टफोन में ऐप की मदद से कंट्रोल कर सकते हैं।

इंजन और स्पीड

> SUV में 6.8-लीटर V8 इंजन दिया है। इंजन 400bhp पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है।
> कार्लमन किंग की टॉप स्पीड 140kmph है।
> कार के एक्सटीरियर को स्टील और कार्बन फाइबर से बनाया गया है।
> फाइटर प्लेन की तरह नजर आने वाली इस कार का वजन लगभग 6000 किलोग्राम है।
> कार्लमन किंग में हाई-फाई साउंड के साथ अल्ट्रा 4K टेलीविजन सेट भी दिया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Karlmann King is the world’s most expensive suv price approx 15 crore

[ad_2]
Source link

Translate »