Paytm यूजर्स के लिए गुड न्यूज… कंपनी इस एक शर्त पर बिना इंटरेस्ट कस्टमर्स को दे रही 60 हजार रुपए, शॉपिंग के साथ बिल पेमेंट और रिचार्ज कर पाएंगे

[ad_1]


गैजेट डेस्क। पेटीएम ने कस्टमर्स के लिए नई Paytm Postpaid सर्विस शुरू की है। इसमें कस्टमर को शॉपिंग के लिए एडवांस में पैसा दिया जाएगा। वहीं, महीने के बाद उसका पेमेंट कर सकते हैं। कंपनी तय ड्यूरेशन में कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं ले रही है। ये सर्विस अमेजन और फ्लिपकार्ट की तरह है। कस्टमर को पेटीएम अकाउंट में जाकर Paytm Postpaid पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।

ऐसे मिलेगा Paytm Postpaid का फायदा

1 : Paytm ओपन करके प्रोफाइल और Paytm Postpaid पर जाएं
2 : अब आधार और पेन कार्ड नंबर की डिटेल दें
3 : पुराने रिकॉर्ड के आधार पर मनी स्पेंड की लिमिट आएगी
4 : अब Paytm से लिमिट के आधार पर फ्री शॉपिंग करें
5 : Paytm पासबुक में शॉपिंग की डिटेल आ जाएगी
6 : खर्च किए हुए अमाउंट को अगले महीने पे करें

नोट : कंपनी इसके लिए कस्टमर को 60 हजार रुपए तक की लिमिट दे रही है। लिमिट कस्टमर के पुराने ट्रांजेक्शन को देखते हुए तय की जाएगी। बाद में आप पेटीएम वॉलेट, डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग की मदद से पेमेंट कर सकते हैं।

लेट पेमेंट पर इतने रुपए लगेंगे एक्स्ट्रा

> 50 रुपए तक : 5 रुपए
> 51 से 100 रुपए तक : 10 रुपए
> 101 से 500 रुपए तक : 50 रुपए
> 501 से 1000 रुपए तक : 100 रुपए
> 1001 से 2000 रुपए तक : 200 रुपए
> 2001 से 5000 रुपए तक : 500 रुपए
> 5000 रुपए से ज्यादा : 600 रुपए

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


What is Paytm Postpaid and How to use this, limit increase upto 60,000 at 0% interest; Full Details

[ad_2]
Source link

Translate »