सोनभद्र।केंद्रीय बाह्मण महासभा की तरफ से आज पुलवामा में शहीद हुए 40 से अधिक जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए नगर में स्थित विजयगढ़ वाटिका से मेन चौक शीतल चौराहे तक पैदल केंडल मार्च निकाला गया ।
इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद , आतंकवाद मुर्दाबाद व पाकिस्तान पर आक्रमण होगा नाम उसका निस्तोनाबूत होगा के नारे लगाते हुए सैकड़ो लोग शीतल मंदिर चौराहे तक पहुचे और भारत माता की जय के साथ शहीदों को श्रद्धांजली दी।
इस दौरान केंद्रीय महासभा के अध्यक्ष ने बताया कि आज शहीदों को श्रद्धांजली ढ़ी गयी वही आगे वताया की पाकिस्तान के खिलाफ 130 करोण भारत के जनता आक्रोशित है हमे जल्द से जल्द पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही चाहिए।वही अध्यक्ष सोनभद्र बार ऐसोसियरशन रमेश राम पाठक ने कहा कि खून का बदला खून से चाहिए अगर पाकिस्तान ने 40 जवानों को मारा है तो हमे 400 पाकिस्तानी को मारना होगा तभी हमारी आग बुझेगी।
पाकिस्तान हद पार कर चुका है अब और नही होगा हमे खून का बदला खून से चाहिये।वही अन्य केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने पाकिस्तान की सभी सुविधाएं बन्द करने व कश्मीर में धारा 370 समाप्त करने की पुरजोर आवाज उठाया। इस अवसर पर केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा,अध्यक्ष सोनभद्र वार एसोसिएशन रमेश राम पाठक,रवि प्रकाश त्रिपाठी,मोहर देव पांडेय,सुनील चौबे, राजेश चौबे,अजय पांडेय(घमड़ी पांडेय),अमित शुक्ल,आदर्श शुक्ला, विजयानंद तिवारी,विनोद पांडेय,सुबोध मिश्रा,अवधेश चौबे,रवि पांडेय,सत्यनारायण दुबे,आदर्श शुक्ला,श्री चंद्र पांडेय,विकास पांडेय,अंकित पांडेय समेत सैकड़ो की संख्या में केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


