@भीमकुमार
दुद्धी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों खुद में खौफ जदा हो गया है। अस्पताल के चहारदीवारी का भी नही हो पा रहा सुरक्षित आपको अवगत करा दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेन गेट पिछले 3 माह से जर्जर स्तिथि में पड़ा हुआ है जब कि सभी मरीज एवं अस्पताल के कर्मचारी और एम्बुलेंस सहित अन्य वाहनों को उसी मेनगेट से होकर गुजरना पड़ता है और उसी मेन गेट की स्तिथि यह बनी हुई है कि मरीज के साथ कभी भी घटना घट सकती है। पर अभी तक चिकित्साधिकारी डॉ आर जी यादव का निगाह नही पड़ी है जब कि इस मेन गेट में लगे मेन पाइप उखड़ गए है जो कभी भी बड़ी घटना घट सकती है।
चिकित्साधिकारी डॉ आर जी यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि समय आएगा तो बनेगा ही। इससे यह साफ दिखाई देता है कि सरकारी अधिकारी और कर्मचारी कितने बेहतर ढंग से काम कर रहे है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

