पीवी सिंधु देश में बने तेजस फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली पहली महिला बनीं

[ad_1]


बेंगलुरू. एयरो इंडिया शो के चौथे दिन बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भारत में बने तेजस फाइटर जेट में उड़ान भरी। अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स भी शनिवार को ही तेजस में उड़ान भरेंगी। एयरो इंडिया इस शो केचौथे दिन को उड्डयन क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी के तौर पर मनारहा है। सिंधुतेजस में उड़ान भरने वाली पहली महिला यात्री बन गई हैं।

यह बेहतरीन अनुभव

तेजस में उड़ान भरने के बाद सिंधु ने मीडिया से कहा कि यह एक बेहतरीन अनुभव था।कैप्टन सिद्धार्थ सिंहने कई कलाबाजियां कीं। इनमें लूप (गोल चक्कर) भी शामिल था।

एयरफोर्स में शामिल हुआ तेजस
तेजस को बुधवार सुबह सैन्य उड्डयन नियामक सेमिलाक की तरफ से फाइनल ऑपरेशन क्लियरेंस (एफओसी) दीगई। इसके बाद अबतेजसहथियारबंद फाइटर जेट के तौर पर एयरफोर्स से जुड़ जाएगा। सेमिलाक के चीफ एग्जीक्यूटिव पी जयपाल ने इसका सर्टिफिकेट और सेवा के लिए भेजे जाने के दस्तावेज एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ को दिए।

पुलवामा हमले के बाद एयर ड्रिल में शामिल हुआ था तेजस

इस मौके पर धनोआ ने कहा कि यह एयरफोर्स के लिए एक अहम पड़ाव है। यह एयरक्राफ्ट पहले ही अपनी मारक क्षमता का प्रदर्शन कर चुका है। 16 फरवरीको राजस्थान के पोकरण में एयरफोर्स की ‘वायुशक्ति’ ड्रिल में तेजस ने हवा से जमीन और हवा से हवा में मार करने की क्षमता दिखाई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Aero India Show 4th day observed as woman’s day news and updates


Aero India Show 4th day observed as woman’s day news and updates


पीवी सिंधु।


Aero India Show 4th day observed as woman’s day news and updates


Aero India Show 4th day observed as woman’s day news and updates

[ad_2]
Source link

Translate »