पटाखा कारोबारी के घर में विस्फोट से 10 की मौत, अवैध बारूद इकट्ठा करने की आशंका

[ad_1]


लखनऊ.उत्तरप्रदेशके भदोही में शनिवार सुबह एकपटाखा कारोबारी के घर में हुए विस्फोटमें 10 लोगों की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था किमकान ढह गया। मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। घर के अंदरलगातार धमाके होने से राहत और बचाव कार्य में देरी हुई।

पुलिस के मुताबिक, रोटहां गांव के इरफान मंसूरी का पटाखों का कारोबार है। उसने घर में ही पटाखों की दुकान खोल रखी थी। सुबह 11 बजे घर में तेज धमाका हुआ। पुलिस को शक है कि इरफान ने घर में बड़ी मात्रा में अवैध तरीके सेबारूद या कोई ज्वलनशील पदार्थ जमा कर लिया था।

आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने बताया किएनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। मलबे को जेसीबी मशीनों से साफ कराया जा रहा है। बम निरोधक दस्ते को भी जांच के लिए बुलाया गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


विस्फोट के बाद पूरा घर ढह गया।


मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका।

[ad_2]
Source link

Translate »