बेंगलुरु. इन्फोसिस फाउंडेशन का कहना है कि कुछ लोग उसके नाम पर पैसे जुटा रहे हैं। इसके लिए फाउंडेशन के नाम का फर्जी लेटरहेड और फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति के फर्जी हस्ताक्षर किए जा रहे हैं। इन्फोसिस फाउंडेशन का कहना है कि उसके पास ऐसे फर्जी पत्रों की कॉपी मौजूद है। फाउंडेशन ने शुक्रवार को रेग्युलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी।
इन्फोसिस फाउंडेशन आईटी कंपनी इन्फोसिस की संस्था है जो सामाजिक कार्य करती है। संस्था ने अपील की है कि लोग उसके नाम पर ठगों के झांसे में ना आएं। फाउंडेशन ने कहा है कि उसके नाम पर धोखाधड़ी करने वालों की जानकारी मिलने पर पुलिस को बताएं दें और फाउंडेशन को भी सूचना दें।
संस्था का कहना है कि वह अपनी गतिविधियों के लिए कोई डोनेशन नहीं लेती। अपने सभी प्रोजेक्ट और कार्यक्रमों के लिए वह अपने फंड का ही इस्तेमाल करती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link