LIC Kanyadaan Policy / LIC कन्यादान पॉलिसी में रोज़ाना 121 रूपए की करें बचत और पाएं 27 लाख रूपए

[ad_1]


नई दिल्ली. बेटी के जन्म के साथ ही एक पिता को उसके बेहतर फ्यूचर की चिंता भी सताने लगती है। ऐसे मे अगर आप ढूंढ रहे हैं कोई बेहतरीन इनवेस्टमेंट प्लान तो ज़रा लाइफ इंश्योरेंस कोरपोरेशन ऑफ इंडिया की इस पॉलिसी पर गौर फरमाएं। आप LIC कन्यादान पॉलिसी में इनवेस्ट कर सकते हैं। इस योजना की खासियत ये है कि इस योजना में 121 रुपए आप हर रोज़ बचत करेंगे तो यानि 3600 रुपए की मंथली प्रीमियम पर आपको 25 साल में 27 लाख रूपए मिलेंगे। वही खास बात ये है कि ये प्लान है तो 25 साल के लिए लेकिन आपको प्रीमियम केवल 22 साल तक ही भरना होगा ऐसे में ये आपके लिए बेहतरीन इन्वेस्टमेंट प्लान साबित हो सकता है और आप यहां इनवेस्ट करने के बारे में सोच सकते हैं।

ये है कन्यादान पॉलिसी की खास बातें

-ये इनवेस्टमेंट प्लान 25 साल के लिए है।

-लेकिन आपको केवल 22 साल तक प्रीमियम देना होगा।

-रोज़ 121 रुपए यानि महीने में लगभग 3600 रुपए आपको जमा कराने होंगे।

-पॉलिसी के बीच में बीमाधारक की मृत्‍यु हो जाने पर परिवार को नहीं देना होगा कोई प्रीमियम।

-बेटी को पॉलिसी के बचे सालों के दौरान हर साल मिलेगा 1 लाख रुपए।

पॉलिसी पूरा होने यानि कि 25 साल बात 27 लाख रुपए मिलेंगे।

कम या ज्यादा प्रीमियम पर भी ली जा सकती है ये पॉलिसी
खास बात ये है कि अपनी जरूरत और आमदनी के हिसाब से आप कम या ज्यादा प्रीमियम का प्लान भी ले सकते हैं। आपकी और बेटी की अलग अलग उम्र के हिसाब से भी यह पॉलिसी मिल सकती है। लेकिन ध्यान रखें कि ये पॉलिसी लेने के लिए बीमाधारक को कम से कम 30 साल का होने की जरूरत है और बेटी की उम्र 1 साल।

बीमाधारक की मृत्यु होने पर नहीं देना होगा परिवार को प्रीमियम
वही इस पॉलिसी की सबसे खास बात ये है कि पॉलिसी के बीच में अगर बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो परिवार को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा।

इस एलआईसी पॉलिसी की डिटेल्स आपको LIC की ऑफिशियल वेबसाइट से मिल जाएगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


LIC Kanyadaan Policy, LIC News Today, LIC Child Plan, LIC Policy Details on website www.licindia.in

[ad_2]
Source link

Translate »