युवाओं के मन की बात मुख्यमंत्री योगी के साथ

सोनभद्र। आज उत्तर प्रदेश के सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित लोकसभा 80 रावर्टसगंज में आर.आर पॉलिटेक्निक कॉलेज हिंदूवादी में भारतीय जनता युवा मोर्चा सोनभद्र ने कार्यक्रम का आयोजन कर मुख्यमंत्री योगी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाइव देखा और सुना

image

  मुख्यमंत्री लखनऊ के राम प्रसाद बिस्मिल सभागार से राम प्रसाद बिस्मिल जी को याद करते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन वह बातें युवाओं के लिए प्रेरणादायक है उन्होंने कहा युवा ठान ले तो पत्थर को भी पानी बना देगा देश के सबसे बड़े राज्य के सबसे युवा राज्य के युवाओं के साथ संवाद करने का सौभाग्य मिला युवा होने का मतलब ऊर्जावान होना दुनिया के बड़े परिवर्तन में युवाओं का बड़ा योगदान है पूरे देश में मार्च 2017 से दिसंबर 2018 तक 866000 आवास प्राप्त कराया पूरे देश में राज्य प्रथम स्थान पर रहा इसके पूर्व की सरकारें इसी समय सीमा में केवल 20000 आवास उपलब्ध कराएं
स्वच्छ भारत मिशन को देश और राज्य पर व्यापक प्रभाव पड़ा एमपी स्टाइल से होने वाली मौतों में कमी आया स्वच्छता भारत मिशन एक आंदोलन के रूप में काम कर रहा है जब यूपी मुख्यमंत्री जी ने संभाला तो हालात बहुत खराब थे कुंभ में 21 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया 122001 ओ फ्रेंडली टॉयलेट की व्यवस्था की गई पहले कुंभ इलाहाबाद में लगता था इस बार कुंभ प्रयागराज में लगा है

image

देश में 1 जनवरी 2019 को जो युवा 18 वर्ष का हो गया है देश में 10 करोड़ युवा पहली बार मतदान करेंगे जिसके अंतर्गत केवल उत्तर प्रदेश में 1 करोड़ों युवा 2019 में मतदान करेंगे 2017 के पहले प्रदेश का नौजवान अपने आप को यूपी का बताने में शर्म करता था आज गर्व से कहता है हम उत्तर प्रदेश के हैं

image

उत्तर प्रदेश का युवा प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने की क्षमता रखता है और संकल्पित भी है और दुनिया का कोई ताकत से नहीं रोक सकता यही आवाहन मुख्यमंत्री जी ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद रावटसगंज छोटेलाल खरवार जी वह विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष श्री अशोक मिश्र जी व प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा माननीय आयुषी श्रीमाली जी उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री विशाल पांडे जी ने किया कार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष शार्दुल विक्रम हिरेश जी रहे कार्यक्रम में 300 छात्र छात्राएं वह सभी भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे उपस्थित रहने वालों में जिले से अजीत चौबे जी आशुतोष चौबे जी राजेश पांडे जी अनूप तिवारी जी रमेश पटेल जी अजीत रावत जी वह जिला महामंत्री युवा मोर्चा रजनीश रघुवंशी व विनय श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष गौरव शुक्ला जी धीरेंद्र प्रताप सिंह शार्दुल विक्रम जिला मंत्री संतोष गुप्ता जी गोविंद पटेल जी दिशांत दिवेदी आलोक पांडे चंदन सिंह हिमांशु गुप्ता आदि रहे।

Translate »