नई दिल्ली. भारतीय रेलवे अब राजधानी एक्सप्रेस के पहियों को और तेज करने के लिए तैयार है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की माने तो जल्द ही इस रेल में एक और इंजन लगाया जाएगा। आमतौर पर ट्रेन एक इंजन के सहारे ही चलती है। इससे सफर में लगने वाले समय में करीब एक घंटे की कमी आएगी।
प्रयोग सफल रहा
13 फरवरी को दिल्ली-मुंबई राजधानी के दोनों ओर इंजन लगाए गए। इस दौरान यात्रा के समय में 106 मिनट की कमी आई।
-
अधिकारी के मुताबिक, “यह पूरी तरह से मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट है। इसमें बिना अतिरिक्त व्यय के ट्रेन की स्पीड बढ़ेगी और यात्रा का समय कम होगा। इसके बाद ट्रेन के इंजन को हटाने और लगाने की दुविधा खत्म हो जाएगी।”
-
उन्होंने बताया, “सभी राजधानी ट्रेनों के लिए यह आदेश पास कर दिया गया है। इसके जरिए ट्रेन की औसत गति को और बढ़ाया जा सकेगा, वो भी बिना किसी अतिरिक्त खर्चे के।”
-
राजधानी की गति बढ़ते ही बाकी ट्रेनों के लिए भी बेहतर करने के विकल्प तैयार होंगे।
-
बकौल अधिकारी, पुश और पुल मोड में इंजन लगाने से ट्रेन में होटल लोड वाला कन्वर्टर भी लगाना होगा, जिससे खर्चा बढ़ेगा। होटल लोड कन्वर्टर का उपयोग ट्रेन में क्लाइमेट कंट्रोल (गर्म और ठंडा रखने के लिए) कुकिंग, लाइटिंग और पानी गर्म करने के लिए किया जाता है।