गैजेट डेस्क। चीनी कंपनी वीवो ने इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V15 Pro लॉन्च कर दिया है। ये वीवो का ऐसा स्मार्टफोन भी है जिसमें कंपनी ने तीन रियर कैमरा दिए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए पॉप-अप कैमरा मिलेगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की प्राइस 28990 रुपए तय की है। इसमें 5th जनरेशन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। कंपनी का दावा है कि महज 0.37 सेकंड में ये फोन अनलॉक कर देता है।
दमदार हार्डवेयर वाला स्मार्टफोन
Vivo V15 Pro को कंपनी ने 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च किया है। ये टोपाज ब्लू और रूबी रेड कलर ऑप्शन में मिलेगा। यूजर्स इस फोन को Amazon.in, Flipkart, Paytm Mall, Snapdeal और Vivo इंडिया के ऑनलाइन स्टोर से खरीद पाएंगे। फोन की प्री-बुकिंग ओपन हो चुकी हैं। फोन ऑफलाइन स्टोर से 6 मार्च से खरीद पाएंगे। ये फोन HDFC बैंक के कार्ड से खरीदने पर 5% का कैशबैक भी मिल रहा है।
Vivo V15 Pro के फीचर्स
इस स्मार्टफोन में कुल चार कैमरे दिए हैं, जिसमें 3 रियर और एक पॉप-अप कैमरा है। रियर कैमरा में 48mp, 8mp और 5mp के लेंस दिए हैं। रियर कैमरा में AI बॉडी शेपिंग और AI पोरटेट लाइटिंग फीचर्स दिया है। वहीं, सेल्फी के लिए 32mp का पॉप-अप कैमरा दिया है। यानी ये फोन में हाइट रहेगा, जब भी सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा सिलेक्ट करेंगे ये ओपन हो जाएगा।
स्मार्टफोन डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। ये Funtouch OS 9 बेस्ड एंड्रॉइड 9.0 पाई पर रन करेगा। इसमें 6.39-इंच का full-HD+ (1080×2340 पिक्सल) अल्ट्रा फुलव्यू डिस्प्ले सुपर AMOLED पैनल दिया है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 AIE प्रोसेसर दिया है। जो 6GB LPDDR4x रैम के साथ आता है।
फोन में 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। इसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। ये 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है।इसमें 3700mAh की बैटरी दी है। जो डुअल-इंजन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि 15 मिटन में ये 0 से 24% तक चार्ज हो जाती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link