एयरो इंडिया शो 2019 के पहले दिन तेजस ने दिखाए करतब, अटलजी को दी श्रद्धांजलि

[ad_1]


बेंगलुरु. एयरोइंडिया 2019 एयर शो बुधवार को शुरू हो गया। 24 फरवरी तक चलने वाले इस शो में पहले दिन तेजस ने करतब दिखाए और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी गई। इस लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट को यह नाम उन्हीं ने दिया था। इस शो में फ्रांस से हाल ही में लाए गए तीन राफेल विमान भी उड़ान भरेंगे।

एक दिन पहले ही मंगलवार को शो की रिहर्सल के दौरान वायुसेना की एयरोबेटिक्स टीम के दो सूर्यकिरण विमान क्रैश हो गए थे। इनमें सवार तीन में से एक पायलट की मौत हो गई थी। दो पायलट सुरक्षित नीचे आने में कामयाब हो गए थे। हादसे में एक नागरिक भी जख्मी हो गया था। इस शो में पायलटों की हौसला आफजाई के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


team of the IAF, perform during the AeroIndiaShow

[ad_2]
Source link

Translate »