मारुति की सस्ती और दमदार SUV… जनवरी में हर दिन 424 यूनिट हुईं सेल, 24km से ज्यादा का देली है माइलेज; महिंद्रा और टाटा डिस्काउंट के बाद भी आसपास नहीं

[ad_1]


ऑटो डेस्क। इंडियन मार्केट की सबसे पॉपुलर कार कंपनी मारुति सुजुकी हैचबैक कार सेलिंग में सबसे आगे है। हालांकि, उसकी कॉम्पैक्ट SUV विटारा ब्रेजा भी इस लिस्ट में टॉप पर है। दरअसल, ब्रेजा के सेलिंग रिकॉर्ड में जबरदस्त इजाफा हुआ है। कंपनी ने बीते कुछ महीने में इसकी 14,675 यूनिट प्रति महीना सेल की है। मारुति इस कार की 3 साल में 4 लाख से ज्यादा यूनिट सेल कर चुकी है। यानी लॉन्चिंग से अब तक इस कार की हर महीने औसतन 11,111 यूनिट सेल हुई हैं। बता दें कि ये इंडिया की सबसे सस्ती SUV सेगेमेंट की कार है। जिसकी दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 7.67 लाख रुपए से शुरू है।

क्या कहते हैं आंकड़े?

> सेल्स आंकड़ों पर नजर डालें तो 2018 में विटारा ब्रेजा के कुल 1,55,466 यूनिट सेल हुईं। वहीं, 2017 में कुल 1,40,945 यूनिट सेल हुईं। यानी ब्रेजा की सेल्स में 10% का इजाफा देखने को मिला है।

> 2019 के जनवरी माह में ब्रेजा की कुल 13,172 यूनिट (डेली 424 यूनिट) की सेल हुई, जबकि जनवरी 2018 में ब्रेजा के कुल 11,785 यूनिट सेल हुई थीं। यानी जनवरी 2018 में सेल्स में 12% का इजाफा हुआ।

> लॉन्चिंग के एक साल के अंदर इसकी 1 लाख यूनिट सेल हो गई थीं। वहीं, 20 महीने में 2 लाख, 28 महीने में 3 लाख और 3 साल में 4 लाख यूनिट सेल कर दी।

> मई 2018 में कंपनी ने विटारा ब्रेजा के AMT वेरिएंट लॉन्च किया था। जिसका कुल सेलिंग में 20% का योगदान है।

Vitara Brezza के फीचर्स

पिछले साल ही कंपनी ने विटारा ब्रेजा के फीचर्स में खासा बदलाव किए हैं। नए सेफ्टी फीचर्स के तौर पर विटारा ब्रेजा में ड्युअल एयरबैग्स (ड्राइवर और को-ड्राइवर), एबीएस और ईबीडी, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट, फ्रंट सीट बेल्ट प्री-टेंशनर्स और फोर्स लिमिटर्स स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर सभी वैरिएंट में दिए जाएंगे। कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। यह सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कार में से एक है।

इंजन में कितना है दम

विटारा ब्रेजा में 1.3 लीटर का डीजल इंजन है जो 90PS का पावर और 200Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। यह 5 स्पीड मैनुअल और खुद ही गियर चेंज करने वाला ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। इसका माइलेज 24.3km/l है। कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेंट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलैंप, रेन सेसिंग वाइपर जैसे कई लेटेस्ट फीचर्स मौजूद है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Maruti Suzuki Vitara Brezza Leads Compact SUV Segment In India; Big Discounts On Mahindra And Tata 2018 Model


Maruti Suzuki Vitara Brezza Leads Compact SUV Segment In India; Big Discounts On Mahindra And Tata 2018 Model


Maruti Suzuki Vitara Brezza Leads Compact SUV Segment In India; Big Discounts On Mahindra And Tata 2018 Model

[ad_2]
Source link

Translate »