सैमसंग आज लॉन्च करेगी अपनी नई S10 सीरीज, स्मार्टफोन में मिल सकती है 12GB रैम और 1000GB मेमोरी; ये हो सकते हैं सीरीज के 3 नए स्मार्टफोन

[ad_1]


गैजेट डेस्क। सैमसंग आज अपनी न्यू फ्लैगशिप S10 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस सीरीज के एक साथ 3 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इस सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन गैलेक्सी S10e हो सकती है। इसमें 5.8 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। सीरीज के दो अन्य वेरिएंट S10 vanilla और S10+ होंगे।

https://platform.twitter.com/widgets.js

रात 12.30 पर शुरू होगा इवेंट

सैमसंग ने इसे अनपैक्ड इवेंट का नाम दिया है। सैनफ्रांसिस्को के समय अनुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा। जो भारतीय समय अनुसार 21 फरवरी को रात 12.30 बजे शुरू होगा। इवेंट का लाइव टेलिकास्ट सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर किया जाएगा। कंपनी ने इस फोन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी शुरू कर दी है।

Samsung Galaxy S10, S10+ और S10e के फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy S10e : इस फोन की कीमत EUR 749 (करीब 59,900 रुपए) हो सकती है। फोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी मिल सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि ये हैंडसेट कैनरी यलो, प्रिज्म ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट कलर वेरिएंट में आएगा।

Samsung Galaxy S10 : इस फोन की कीमत EUR 899 (करीब 73,500 रुपए) हो सकती है। फोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी मिल सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि ये हैंडसेट ब्लैक, ग्रीन, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा। दूसरी तरफ, इसके 8GB रैम और 512GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत EUR 1149 (करीब 93,900 रुपए) हो सकती है। ये प्रिज्म ब्लैक, ग्रीन, पर्ल व्हाइट और ब्लू कलर में मिलेगा।

Samsung Galaxy S10+ : इस फोन की कीमत EUR 999 (करीब 79,900 रुपए) हो सकती है। फोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी मिल सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि ये हैंडसेट ब्लैक, ग्रीन, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा। दूसरी तरफ, इसके 8GB रैम और 512GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत EUR 1249 (करीब 102100 रुपए) हो सकती है। ये प्रिज्म ब्लैक, ग्रीन, पर्ल व्हाइट और ब्लू कलर में मिलेगा। इसके साथ, फोन को 12GB रैम और 1TB (1000GB) मेमोरी में भी लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत EUR 1499 (करीब 119900 रुपए) हो सकती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Samsung Galaxy S10, Galaxy S10+ And Galaxy S10e Launch Set for Today; Price And Specifications

[ad_2]
Source link

Translate »