घोरावल/सोनभद्र उपनिरीक्षक श्रीप्रकाश सिंह चौकी प्रभारी कस्बा ने एक अभियान के तहत मय हमराही कर्मचारियों के साथ एक वारण्टी को गिरफ्तार कर लिया।कोतवाली में दर्ज पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 107/ 18 धारा 498a 304b IPC व 3/4 DP act से संबंधित वांछित अभियुक्त रामकिशुन उर्फ किशुन पुत्ररामविलास निवासी देवरिकाठ को गिरफ्तार किया। बताया गया कि उसके विरूद्ध पूर्व में न्यायालय के आदेशानुसार दिनाँक 14 फरवरी को अंतर्गत धारा 83 द0प्र0स0 की कार्यवाही की गई थी।पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार घोरावल कस्बा में वाहन चेकिंग के दौरान 02 वाहनों का चालान व 01 वाहन से 1000 रुपए का समन शुल्क की वसूली की गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
