मुंबई.35 से ज्यादा बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने पैसे लेकर अपनेसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोकसभा चुनाव मेंपार्टियों के लिए प्रचार की इच्छा जताई है। यह खुलासा वेबसाइट कोबरा पोस्ट ने अपने एक स्टिंग में किया। इन हस्तियों में कई नामी एक्टर, डायरेक्टर, सिंगर, कमेडियन और डांसर शामिल हैं। स्टिंग के लिए वेबसाइट के रिपोर्टर एक पीआर एजेंसी के स्टाफ के तौर पर मिले। उन्होंने सेलेब्स के सामने ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पार्टियों के प्रचार का ऑफर दिया था।
इस स्टिंग में सबसे ज्यादा एक्टर
- सिंगर- अभिजीत भट्टाचार्य, कैलाश खेर, मीका सिंह और बाबा सहगल।
- एक्टर- जैकी श्राफ, शक्ति कपूर, विवेक ओबेराय, सोनू सूद, अमीषा पटेल, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े, पुनीत इस्सर, सुरेंद्र पाल, पंकज धीर और उनका बेटा निकितिन धीर, टिस्का चोपड़ा, दीपशिखा नागपाल, अखिलेंद्र मिश्रा, रोहित रॉय, राहुल भट्ट, सलीम जैदी, राखी सावंत, अमन वर्मा, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, इवलिन शर्मा, मिनीषा लांबा, कोयना मित्रा, पूनम पांडे, सनी लियोनी।
- कॉमेडियन- राजू श्रीवास्तव, सुनील पॉल, राजपाल यादव, उपासना सिंह, कृष्णा अभिषेक और विजय ईश्वरलाल पवार।
- कोरियोग्राफर- गणेश आचार्य और डांसर संभावना सेठ।
4 सेलेब्स ने प्रचार से इनकार किया
इनके अलावा कुछ सेलिब्रिटी ऐसी भी थीं, जिन्होंने पैसे लेकर पार्टियों के प्रचार का ऑफर ठुकरा दिया। इनमें विद्या बालन, अरशद वारसी, रजा मुराद, सौम्या टंडन शामिल हैं।
स्टिंग मेंशक्ति कपूर ने 1 करोड़ रु महीनालेने की बात कही
- सनी लियोनी- मोदी सर ने डेनियल (पति) को ओवरसीज सिटिजनशिप दी तो हम जरूर सपोर्ट करेंगे। हम भाजपा के लिए यहां हैं। (लोकसभा चुनाव 2019 के बारे में) डेनियल ने बताया था।
- जैकी श्राफ- वो गेम होता है अपना-अपना यार… अपना काम है हम अच्छी बातें फैला रहे हैं, साथ में धन भी दे रहे हैं तो ऊपर वाले से फकीर क्या मांगता है।
- शक्ति कपूर- आप बताओ ना मैंने तो बोला नौ करोड़, एक करोड़ हर महीना… अपने ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम की बात की है। पैसे नंबर वन में मत डालो।
- अमीषा पटेल- समझो आप 28 को आ रहे हो, अगर उसी दिन शाम को ट्रांजैक्शन हो जाता है तो मैं कर दूंगी। एक बार हम लोग एमओयू साइन करें, कुछ हो जाएगा।
- अखिलेंद्र मिश्रा- यार मैं तो सोच के कुछ और आया था। पैसे की बात हुई थी। मैंने सोच रहा था कि आप लोग कम से कम 50 लाख रुपए महीना दोगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
