@भीमकुमार
दुद्धी। आज देर शाम कस्बे में सहारा इंडिया परिवार के सभी सदस्यों ने एकत्रित होकर नगर में कैंडल मार्च वेद प्रकाश सिन्हा सेक्टर मैनेजर दुद्धी सहारा इंडिया परिवार के नेतृत्व में निकाल कर भ्रमण किया। जिसके बाद जुलूस तहसील परिसर पहुँच रामलीला मंच पर शहीदों को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर भोला सोनी,रामकेवल ,दयाशंकर, विनोद,बसन्ती देवी,विवेक,श्रीचंद,रासबिहारी,मंजू देवी,रामकृत,सुमित सोनी,विवेक अग्रहरी, उमेश सोनी ,मनदीप,सूर्यप्रकाश गुप्ता,पुनीत,चौबे,भगवानदास,दीपक अग्रहरी,बसंत सोनी,शशि प्रकाश गुप्ता,रामचरण, सतीश कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

