@भीमकुमार
दुद्धी। आज बिडर गांव से हजारों की संख्या में निकाला गया कैंडल मार्च जिसमे ग्रामप्रधान नारद पटेल ने कैंडल का प्रतीक जलाकर जुलूस का शुभारंभ किया। जुलुस बिडर गाँव के पंचायत भवन से प्रारम्भ हुआ जो सभी ग्रामीण क्षेत्र से लेकर भ्रमण किया और बिडर के घाट पर पहुँच सभा मे तब्दील कर पुलवामा हमले को लेकर आतंकवाद पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने को लेकर लोगो के भीतर उत्तेजना जगाने का काम किया।
और बताया कि जब तक पाकिस्तान के आतंकियों को जड़ से नही समाप्त किया जाएगा तब तक यह पाकिस्तान इसी तरह से हमला कर जवानों के खून से खेलता रहेगा। जिसके बाद आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला दहन किया। जुलूस का नेतृत्त्व साइनिंग क्रिकेट क्लब बिडर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर गौरी शंकर पटेल,अनिल एड0,जय गुप्ता,राहुल कुमार पटेल,महेश शर्मा,नीरज पटेल,अन्नू पटेल,अरविंद, चंदन कुशवाहा,प्रेमशंकर पटेल सहित हजारो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal



