
शक्तिनगर/सोनभद्र सोनभद्र पुलिस अधिक्षक किरीट राठौड़ के दिशा निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ अभियान के अंतर्गत शक्तिनगर पुलिस ने रेलवे लाइन पुलिया के पास से बजरिये मुखबिर की सुचना पे छापेमारी करके 2 जरकीन में रखे 10-10 लीटर (कुल 20 लीटर)अवैध शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया।।पकडे गए आरोपी का नाम जितेंद्र स्वीपर पुत्र राम प्रवेश स्वीपर निवासी बस स्टैंड काली मंदिर है।आरोपी को 60 Exice एक्ट में करवाई कर चालान कर दिया गया है।आरोपी को पकड़ने में हेड कांस्टेबल प्रेम शंकर तिवारी कांस्टेबल पंकज राय शामिल थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal