आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के बाद सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, एजेंसियां बोली- आतंकियों की मदद करने वालों को छोड़ेंगे नहीं

[ad_1]


श्रीनगर. पुलवामा में आतंकी हमले के बाद सेना की ओर से सोमवार कोआतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में मास्टरमांइड समेत तीन आतंकी मारे गए। इसे लेकर सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने मंगलवार कोसाझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। सुरक्षा एजेंसियों नेआतंकियों की मदद करने वालों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अगर उनकी मदद की गई तो वो सुरक्षा एजेंसियां उन्हें छोड़ेंगी नहीं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिनार कॉर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिल्लन, श्रीनगर के आईजी एसपी पाणी, CRPF के आईजी जुल्फिकार हसन और GoC विक्टर फोर्स के मेजर जनरल मैथ्यू शामिल थे।

आखिर क्या कहा सेना

– सेना ने कश्मीर में मां-बाप के नाम संदेश दिया है कि वो अपने भटके हुए बेटों को सरेंडर कराएं, नहीं तो मार दिए जाएंगे। इसके बादले. जन ढिल्लन ने कहा किकश्मीर में ऐसेकितने गाजी आए और कितने चले गए।
– नागरिक सुरक्षा की वजह से ज्यादा जवान शहीद हुए। हम नहीं चाहते हैं कि बेगुनाह नागरिक मारे जाए। कश्मीर में बहुत समय बात कार बम का इस्तेमाल हुआ है। जैश का टॉप कमांडर कामरान मारा गया। जैश ए मोहम्मद पाकिस्तान आर्मी का बच्चा है। पुलवामा हमले के पीछे पाकिस्तानी सेना का हाथ है। जैश को ISI कंट्रोल कर रहा है। सोमवारकी मुठभेड़ में जैश के टॉप 3 कमांडर ढेर हो गए।

https://platform.twitter.com/widgets.js

https://platform.twitter.com/widgets.js

https://platform.twitter.com/widgets.js

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Pulwama Attack LIVE: joint press conference of indian army, crpf, jammu kashmir police after operation against terrorist

[ad_2]
Source link

Translate »