नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले को लेकर कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ अब निर्णायक कदम उठाने का वक्त आ गया है। मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मारिस्यो माक्री के साथ एक संयुक्त मीडिया ब्रीफिंग में पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि अब बातचीत का वक्त बीत चुका है। पुलवामा हमले के बाद दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेने की जरूरत है।
-
प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम लेने में अब भी अगर हिचकेंगे तो यह एक तरह से इसे समर्थन देना ही माना जाएगा। अब जरूरत है कि आतंकवाद को कुचलने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
-
मोदी ने कहा कि वैश्विक शांति के लिए आतंकवाद काफी गंभीर चुनौती है। उन्होंने कहा कि भारत और अर्जेंटीना एक-दूसरे के पूरक हैं। अब मिलकर आतंकवाद से लड़ने का समय आ गया है। उनका कहना था कि जी-20 देशों का हिस्सा होने के नाते यह जरूरी है कि हम हेम्बर्ग लीडर्स स्टेटमेंट का 11 सूत्रीय एजेंडा लागू करें।
-
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिकी मैक्री ने मोदी का समर्थन करते हुए कहा कि पुलवामा हमले के पीड़ितोंके प्रति वे अपनी संवेदनाएं व्यक्त करतेहैं। वे हर तरह के आतंकी हमले का विरोध करते हैं। इस तरह के आतंकी हमलों से लड़ने के लिए वे भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे।
-
दोनों देशों ने इस मौके पर रक्षा सहयोग पर एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। दोनों देशों मेंपर्यटन, प्रसारण सामग्री, फार्मास्यूटिकल, अंटार्कटिका, कृषि, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी, परमाणु ऊर्जा के इस्तेमाल और सूचना एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करने पर सहमति बनी।