मुंबई. शेयर बाजार में सोमवार को लगातार 8वें सत्र में गिरावट आई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 283 अंक लुढ़क गया। निफ्टी में 85 प्वाइंट की गिरावट दर्ज की गई। ऑटो, आईटी और फाइनेंशियल कंपनियों के शेयरों में ज्यादा बिकवाली देखी गई।
यस बैंक के शेयर में 5% तक गिरावट दर्ज की गई। आरबीआई की रिस्क असेसमेंट रिपोर्ट सार्वजनिक करने पर यस बैंक पर कार्रवाई हो सकती है। इस वजह से शेयर में बिकवारी बढ़ गई।
एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनीलीवर, बजाज ऑटो, टीसीएस, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारती एयरटेल के शेयरों में 1.68% तक नुकसान दर्ज किया गया।
दूसरी ओर एनटीपीसी, वेदांता, टाटा स्टील, ओएनजीसी, एसबीआई, लार्सन एंड टूब्रो, पावर ग्रिड, आईटीसी और सन फार्मा के शेयरों में 2.24% तक बढ़त देखी गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link