नेशनल डेस्क. पुलवामा में CRPF जवानों के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद देश के कई हिस्सों से कश्मीरी स्टूडेंट्स और लोगों को धमकियां मिलने की खबरें आ रही हैं। जिसके बाद केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को उनके यहां रह रहे जम्मू-कश्मीर के छात्रों और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। इन लोगों को मिल रही धमकियों के मद्देनजर अब ऐसे लोगों की मदद के लिए CRPF भी आगे आ गई है। उसने खासतौर पर कश्मीरी लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए देशभर में कहीं भी दिक्कत होने पर मदद मांगने के लिए कहा है।
सातों दिन 24 घंटे मांग सकते हैं मदद…
– 'CRPF मददगार' नाम के ट्विटर हैंडल से इस बारे में एक ट्वीट में करते हुए बताया गया है। ट्वीट में लिखा है, 'किसी भी तरह की मुसीबत/उत्पीड़न की स्थिति में कश्मीर से बाहर रह रहे कश्मीरी छात्र और नागरिक किसी भी वक्त (24*7) CRPFmadadgaar को टोल फ्री नंबर 14441 पर फोन करके या 7082814411 नंबर पर SMS करके तुंरत मदद मांग सकते हैं।'
– हेल्पलाइन नंबर जारी होने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों से छात्रों के कई कॉल भी इस नंबर पर आ चुके हैं। CRPF के आईजी (ऑपरेशंस) जुल्फिकार हसन के नेतृत्व में एक टीम छात्रों की मदद के लिए लगातार कार्य कर रही है।
– बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा सर्वदलीय बैठक में नेताओं को पुलवामा हमले के बाद कथित रूप से निशाने पर आए कश्मीरी छात्रों और लोगों की सुरक्षा को लेकर हर संभव उपाय करने का आश्वासन दिए जाने के कुछ घंटों बाद यह परार्मश जारी किया गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link