RBI ने कहा, 100 रु. के सबसे ज्यादा नकली नोट मिले, ऐसे में आप जान लीजिए नए नोट के फीचर्स, कहीं आपको कोई नकली नोट न थमा दे

[ad_1]


न्यूज डेस्क। बैंकों ने 100 रुपए का नया नोट ग्राहकों को देना शुरू कर दिया है। नया नोट अब एटीएम से भी निकलने लगा है। बता दें कि आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि 2017-18 में 100 रुपए के सबसे ज्यादा नकली नोट मिले। ऐसे में जरूरी है कि आप 100 रुपए के असली नोट को पहचान लें ताकि कोई आपको नकली नोट न थमा सके।

आरबीआई ने खुद नए नोट के सेफ्टी फीचर्स जारी किए हैं। नए नोटो की पहचान के लिए आरबीआई ने paisaboltahai.rbi.org.in नाम की वेबसाइट पर पूरी डिटेल है। ऐसे में आपको नोट के फीचर्स को याद करने की जरूरत नहीं। आप इस वेबसाइट पर जाकर नोट के फीचर्स को मिनटों में मिलान कर सकते हैं। यहां नोट के चित्र के साथ उसके सभी फीचर्स की जानकारी दी गई है।

कैसे हैं नए नोट के फीचर्स…
– 100 रुपए के नए नोट का आकार 66 एमएम x 135 एमएम है।
– इसके सामने वाले हिस्से में देवनागरी से 100 लिखा हुआ है।
– नोट के केंद्र में महात्म गांधी की तस्वीर है।
– छोटे अक्षरों से 'RBI', 'भारत', 'India' और '100' लिखा गया है।
– इसमें कलर शिफ्ट फीचर भी है। जब आप नोट को मोड़ेंगे तो थ्रेड का रंग हरे से नीला हो जाएगा।
महात्मा गांधी के चित्र के दाईं तरफ गारंटी खंड, वचन खंड सहित गवर्नर के साइन हैं और आरबीआई का प्रतीक भी है।
– दाईं ओर अशोक स्तंभ दिखाई देगा। इसके अलावा महात्म गांधी का चित्र और इलेक्ट्रोटाइप (100) वॉटरमार्क में नजर आएगा।
– नोट के पीछे-नोट की बाईं तरफ मुद्रण का साल, स्लोगन, स्वच्छ भारत का लोगो, भाषा पैनल, रानी की वाव का चित्र और देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक 100 लिखा मिलता है।

– संख्या पैनल, जिसमें ऊपर बायीं ओर तथा नीचे दायीं ओर छोटे से बढ़ते आकार के अंक हैं।
– दृष्टिबाधित लोगों के लिए इंटैलियो या उभरी हुई छपाई में महात्मा गांधी का चित्र, अशोक स्तंभ प्रतीक, उभरे हुए त्रिकोणीय पहचान चिन्ह माइक्रो-टेक्स्ट 100 के साथ, चार कोणीय ब्लीड रेखाएं हैं।

नोट के पिछले हिस्से में ये फीचर्स जरूर चेक कर लें।
– नोट के बायीं तरफ मुद्रण वर्ष
– स्लोगन सहित स्वच्छ भारत लोगो
– भाषा पैनल
-“रानी की वाव” का चित्र
– देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक १००

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


How to identify a fake 100-rupee note

[ad_2]
Source link

Translate »