पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal

म्योरपुर थानाध्यक्ष शिवकुमार मिश्र का थाना प्रांगण में आज शाम को भावभीनी विदाई किया गया ग्राम प्रधान लालता प्रसाद जायसवाल ने माल्यार्पण कर मुह मीठा करा थानाध्यक्ष को विदाई दिया अपने संबोधन में श्री मिश्र ने कहा कि पुलिस विभाग में तबादला होता रहता है इस तबादला से नही घबराना नही चाहिए उन्होंने कहा कि हमे अपना डिवटी पूरी निष्ठा से करनी चाहिए जिससे जनता पुलिस में भाईचारा बना रहे बताते चले कि बताते चले कि म्योरपुर थानाध्यक्ष रह चुके शिव कुमार मिश्र अब धोरावल में अपनी सेवा देंगे कहा कि म्योरपुर की जनता जो मुझे प्यार दी है उसे मैं कभी नही भूल सकता इस दौरान वर्तमान थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह,हेड कांस्टेवलबल बलराम शुक्ला, सुनील कुमार, अनिल यादव,बालगोविंद,अमरकेश सिंह,पत्रकार पंकज सिंह,फ़िरोज,गुप्ता,सहित तमाम पुलिस कर्मी व ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

