सोनभद्र -सोनभद्रके चोपन ब्लाक के अन्तर्गत खरौन्धी ग्राम सभा जफरहुसैन के रवैये सेपरेशान है। ग्रामीणोंने ग्रामप्रधानके क्रुरतासे तंगआकर धरना पर उतर आयेउनका कहना है कि ग्राम प्रधान जबरजस्ती शौचालय का निर्माण कर रहा है एव मना करने के बाद भी कहते है
कि हम अच्छा बना देंगे लेकिन वह घटिया किस्म की सामग्री प्रयोग कर शौचालय का निर्माण किया जब हम लोग कहे कि रुपये मुझे दे दो तो वह नही दिये एवं मुझे डरा धमकाकर शौचालय का निर्माण किया जोउपयुक्त लायक नही है।वही पर कुछ ग्रामीणों ने पेंसन सम्बन्धित मामला सामने आया ग्रामीणों का आरोपहै कि मेरे आधार कार्ड मे 60वर्ष से ज्यादा हैऔर जब मै पेंसन बनवाने जाता हु तो प्रधान मुझसे रूपये मागते है आपको बताते चले कि कुछ मामलें ऐसे है जो कि प्रधान ग्रामीणो को बलि चढाने पर जूटा है जैसे आवास राजमति देवी पत्नी रामनरेश का आवास पूर्वग्रामप्रधान के समय आया था लाभार्थी द्वारा आधेपैसा निकाला गया एवंकिसी कारण वस आधा पैसा बाकी रह गया जो लाभार्थी द्वारा आवास का निर्माणपूर्णहोगयाफिरभीआज तक प्रार्थी का आधा पैसा नही मिला लाभार्थी ग्रामप्रधान सहीत उच्चअधिकारी को भी अवगत कराया फिर भी कोई सुनने को तैयार नही हैजिस क्रम में ग्रामीणों ने ग्रामप्रधान एवं सचीव से तंग आकर मूर्दाबाद का नारा लगा रहे है उनका कहना हैकि हैम्पमरम्त,स्कूलकी२ंगाई,मरम्मत आदि में लाखों का गमन हुआहै सिर्फ कागज पर पैसा दिखाया गया कार्य में नही जितने भी ग्रामसभा में कार्य हुआ हैउनका विवरण ग्रामप्रधान खुलीमिटिंग में दें।अन्यथा हमलोग धरना के लिए तैयार है ।इस मौके पर वहां राजकेश्वरपुत्रमानदेव,रामनरेश,रामननन,द्वारिका,पच्चू सिंह ,इन्द्रदेव एवं भारीसंख्या मेंग्रामीण मौजूद थे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
