जवानों पर कायराना हमले को लेकर दुद्धी क्रिश्चियन चर्च व धनौरा गाँव के हजारो ग्रामीणों ने निकाला कैंडल मार्च,फूंका पुतला

@भीमकुमार

image

दुद्धी। आज देर शाम हजारो की संख्या में दुद्धी क्रिस्चियन चर्च सामुदाय के लोगों ने अपनी समस्त परिजनों के साथ महिला,बच्चे, अभिभावकों एवं सन्त मेरी व जेम्स स्कूल के पास्टर सहित हजारों लोगों ने आज देश के जवानों के लिए सड़क पर उतर कर कैंडल मार्च निकाला

image

और दुद्धी क्रिश्चियन चर्च परिसर में देश के शहीद जवानों ने आतंकी हमले में शिकार हुए उनके परिजनों को हौशला बढ़ाने व उनके आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना कर नगर में कैंडल मार्च निकाल कर भ्रमण किया जिसके बाद तहसील परिसर में पहुँच दो मिनट का मौन धारण भी ईसाई समुदायों के लोगो ने प्रार्थना किया।

image

जिसमें अरविंद मसीह,आर डी डिसूजा,सामर्थ मसीह,उज्ज्वला मसीह,सरीन मसीह,किरण मसीह,सुजीत मसीह,सानू मसीह,सुधा मसीह,जय मसीह,अजय डेनियल, हीरा मसीह,बिना मसीह,अभिषेक मसीह सहित मल्देवा, बराईडाड़,बिडर के लोग उपस्थित रहे।

image

आन धनौरा गांव से हजारों की संख्या में निकाला गया कैंडल मार्च जिसमे ग्रामप्रधान प्रतिनिधि रामलोचन तिवारी भाजपा नेता दिनेश अग्रहरी,बिपिन बिहारी,रामेश्वर रॉय ने कैंडल का प्रतीक जलाकर जुलूस का शुभारंभ किया।

image

जुलुस धनौरा गाँव के आई टी आई रोड से प्रारम्भ हुआ जो दुद्धी नगर के अमवार तिराहे से लेकर तहसील परिसर पहुँचा जो सभा मे तब्दील हो गया जिसमें दिनेश अग्रहरी,बिपिन विहारी,रामेश्वर रॉय, रामलोचन तिवारी ने संबोधित करते हुऐ पुलवामा हमले को लेकर आतंकवाद पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने को लेकर लोगो के भीतर उत्तेजना जगाने का काम किया।

image

जिसके बाद तहसील मोड़ पर आ कर आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला दहन किया। जिसमें गांव के विंध्यवासिनी प्रसाद,मनोज तिवारी,धर्मेंद्र सिंह,दसरथ कुमार,अंजनी सिंह,बाबू तिवारी

image

मनीष तिवारी, जयंती प्रसाद,कृष्णा प्रसाद,विनोद कुमार,भोला मिश्रा, आशीष तिवारी,संदीप जायसवाल, सुजीत कुमार,कुमार शंकरम, आशीष,बी पी सिंह,मंजय कुमार,सोनू,विवेक शांडिल्य,विष्णु कांत तिवारी,अवधेश मिश्रा, राधेश्याम मिश्रा, दीनानाथ,अवधेश जायसवाल सहित हजारो ग्रामीणों व महिलाओं उपस्थित रहे।

image

Translate »