रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) आज दिनांक 16 फरवरी 2019 जम्मू कश्मीर में दिनांक 14 फरवरी 2019 सी आर पी एफ के गाड़ी में आतंकियों ने पुलवामा में देश के जवानों के गाड़ी को उड़ा दिए जिस में कुल 44 जवानों की शहीद हुए और दो दर्जन से अधिक घायल हुए।रेणुकूट में राजपति साहनी के अगुआई में रेणुकूट के सैकड़ों नगरवासी चाचा कॉलोनी राज्य बीमा चिकित्सालय से चल कर के पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कैंडल लोग कैंडल मार्च के शक्ल में पुलिस चौकी के चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया और 2 मिनट का मौन धारण किया गया।
सैकड़ों नगरवासी एक साथ में जिला कांग्रेस संगठन मंत्री सेवा दल श्री राजपति साहनी व जिला सचिव विमल पांडे जी महिला जिला संगठन मंत्री चंदा देवी जी कपिल चौबे राहुल सेठ राधेश्याम सलीम मंसूरी हामिद अली निरंजन सिंह नितेश सिंह राजकिशोर संजय मौर्य सानू सिंह रंजीत सिंह शिव सिंह अमित कुमार मिश्रा बृजेश कुमार हिमांशु वीरसूल बैसवार कृष्णा विश्वकर्मा रूपरानी तवाखीर खान जरीना बेगम बादशाह अंसारी बृज बिहारी श्रीवास्तव हरीनाथ खरवार जिला जीत यादव जगत नारायण यादव सैकड़ों से अधिक लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


