बॉलीवुड डेस्क.कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकरटिप्पणी करने परकांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को ‘द कपिल शर्मा शो’ से हटा दिया गया। उन्हें चैनल ने रिजाइन करने को कहा गया। पुलवामा सीआरपीएफ काफिले पर हुए फिदायीनहमले में 40 जवान शहीद हुए थे।
हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनजैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।हमले पर पाकिस्तान को क्लीन चिट देते हुएसिद्धू ने कहा था कि चंद लोगों की वजह पूरे देश को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। यह कायराना हरकत थी और मैं भी इसका विरोध करता हूं लेकिन हिंसा हमेशा निंदनीय है और जिन्होंने भी ऐसा किया है उन्हें सजा मिलनी चाहिए।साथ ही सिद्धू ने कहा था कि दोनों देशों के बीच विवाद सिर्फ बातचीत से हल हो सकता है।
सोशल मीडिया पर हो रहा था काफी विरोध
सिद्धू के इस बयान का काफी विरोध हो रहा था।सिद्धू की मौजूदगी के चलते लोग शो पर बैन लगाने की मांग भी कर रहे थे।सोशल मीडिया यूजर्स #boycottTheKapilSharmaShow के अंतर्गत शो को तब तक न देखने की अपील कर रहे थे।ऐसे में दबाव में आकर मेकर्स को फैसला लेना ही पड़ा और शो से सिद्धू की छुट्टी कर दी गई।
#Kapil_Siddhu_ko_hatao Kapil you are the best in your talent, but we can’t tolerate anti nationalist like Siddhu, so kick out him from your show, and never allow any Pakastani or their chamcha.
— Chandan (@Chandan62175501) February 16, 2019
https://platform.twitter.com/widgets.js
#boycottsidhu #UnsubscribeSonyTV #BoycottSidhu_the_traitor #Kapil_Siddhu_ko_hatao #sidhubhagao #Siddhu byebye sony package with heavy heart for the insult of our nation.. will subscribe only after siddhu is out of any of the sony channels.. @SonyTV please note: your ex-customer pic.twitter.com/mAyZ7g39mm
— Chirag Khalde (@chiragkhalde) February 16, 2019
https://platform.twitter.com/widgets.js
अर्चना पूरण सिंह लेंगी सिद्धू की जगह
शो में उनकी जगह अर्चना पूरण सिंह शो में नजर आएंगी। अर्चना सिंह नेइसकी पुष्टि करते हुएदैनिक भास्कर को बताया है शो के दोएपिसोड्स की शूटिंग भी शुरू हो गई है। हालांकि, चैनल वालों ने उन्हें बताया कि ये वैकल्पिक है और सिद्धू कहीं और व्यस्त हैं।
इमरान के शपथ में शामिल होने पर भी हुआ था विरोध
इमरान खान ने अगस्त 2018 मेंपाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। सिद्धू इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहांसिद्धू पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिले थे। सिद्धू के इस दौरे का काफी विरोध हुआ था। कांग्रेस और पंजाब सरकार ने इस पूरे मामले से खुद को अलग कर लिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link