वीडियो डेस्क. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी CRPF ने साफ कर दिया है कि पुलवामा में गुरुवार को हुए हमले का बदला जल्द से जल्द लिया जाएगा। ये हमला न भूला जाएगा और न ही जिम्मेदारों को माफ किया जाएगा। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदला लेने की जिम्मेदारी इस बार सीआरपीएफ की स्पेशल कोबरा कमांडो फोर्स को दी जा सकती है। ये कमांडो फोर्स इस वक्त देश की उन 8 स्पेशलाइज फोर्सेज में से एक हैं, जिन्हें हर सिचुएशन में लड़ने की ट्रेनिंग दी जाती है। भेष बदलने में माहिर कोबरा कमांडो 12 दिन से ज्यादा बिना खाना-पानी और किसी भी तरह की बाहरी मदद के रह सकते हैं। कड़ी ट्रेनिंग की बदौलत ये गुरिल्ला वॉर में माहिर हैं और इनकी यही खूबी उरी हमले के बाद देखी गई थी, क्योंकि सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली टीम में कुछ कमांडो कोबरा भी थे।
वीडियो में आपको बताते हैं कि नक्सलियों से निपटने वाली यह फोर्स क्यों खास है और कैसे होती है इनकी ट्रेनिंग….
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link