नई दिल्ली. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने देश में 100 वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन 18) चलाने का ऐलान किया है। देश की पहली और मेक इन इंडिया के तहत निर्मित सेमी हाई स्पीड ट्रेन 22436 अप वंदे भारत एक्सप्रेस की उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखा कर वाराणसी के लिए रवाना किया। उद्घाटन यात्रा में पत्रकारों से बात करते हुए गोयल ने कहा कि 100 नए ट्रेन सेट बनने के साथ देशभर के विभिन्न मार्गों पर वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ियों को चलाया जाएगा। इससे भारतीय रेलवे की तस्वीर बदलेगी।
गोयल ने ट्रेन में यात्रा कर रहे पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री चाहते थे कि देश में आधुनिक तकनीक से लैस विश्व स्तरीय ट्रेन सेट बनाए जाएं। हमारे इंजीनियरों ने इस चुनौती को स्वीकार किया और डेढ़ साल के रिकॉर्ड समय में दुनिया का सबसे सस्ता ट्रेन सेट ‘ट्रेन 18’ तैयार किया है।
रेलवे ट्रैक को रफ्तार के अनुकूल बनाया जाएगा
रेलमंत्री ने कहा कि 100 में से सबसे पहले 30 नए ट्रेन सेट बनाने के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रेलवे ट्रैक को उन्नयन करके 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के अनुकूल बनाया जाएगा। इस क्रम में पहले स्वर्णिम चतुर्भुज एवं तियर्क मार्गों की गति बढ़ाई जाएगी।
शताब्दी एक्सप्रेस से 1.3 गुना होगा किराया
रेलवे बोर्ड के सदस्य (यातायात) गिरीश पिल्लई ने बताया कि ट्रेन 18 का किराया शताब्दी एक्सप्रेस के किराए का 1.3 गुना एग्जीक्यूटिव श्रेणी में और 1.4 गुना चेयरकार में रखा गया है। गाड़ी में चेयरकार का किराया नई दिल्ली से वाराणसी के बीच राजधानी एक्सप्रेस के एसी 3 के किराए से कम है। गाड़ी को 17 फरवरी से यात्रियों के लिए शुरू किया जाना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link