पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर के स्थानीय कस्बा स्थित डाक बंगले पर शुक्रवार को दुद्धी विधान सभा की बैठक मण्डल अध्यक्ष म्योरपुर प्रशांत श्रीवास्तव की अध्यक्षता में की गयी 2 मार्च को विजय संकल्प महा रैली सफल बनाने के लिये रणनीति बनाई गई श्री श्रीवास्तव ने कहा कि तीनो मण्डल के मण्डल अध्यक्ष इस रैली में अपनी अपनी संख्या के साथ रहेंगे रैली पूरे विधान सभा ने भर्मण करेगी दुद्धी से रैली का शुरुवात होगा तथा पूरे विधान सभा का भर्मण करने के बाद बभनी में जाकर रैली का समापन होगा आव्हान किया कि रैली को सफल बनाने के लिये कम से कम 5 मोटरसाइकल को अवश्य लाये जिससे रैली को सफल बनाया जा सके इस दौरान महामंत्री सुजीत अग्रहरि पूर्व जिला महा मंत्री सोनाबच्चा अग्रहरि, बभनी अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह खरवार,विधान सभा विस्तारक अंजनी पांडेय अनिल सिंह गौतम कमलेश बाईक रैली प्रभारी जीतसिंह खरवार,मोनू जायसवाल, आदि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
