बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय) छात्र शक्ति कंट्रक्शन के द्वारा बभनी से सागोबांध बनाई जा रही सड़क निर्माण कार्य को लेकर बहेराडोल के गुस्साए उग्र ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया
उनका आरोप था कि सड़क निर्माण मानक के अनुरूप बनाने की बात तो दूर की है बल्कि सड़क की गुणवत्ता ही बयां कर रही है कि सड़क का निर्माण किस तरह से कीया जा रहा है एक ओर सड़क बन भी नहीं पाई दूसरी ओर उखड़ना शुरू हो गया पैर से मार देने से सारी गिट्टी अलग होकर मिट्टी व सोलिंग में तब्दील हो जा रही है इस बात को लेकर जब सुबह ग्रामीणों ने प्रदर्शन करना शुरू किया तो उपस्थित छात्र शक्ति कंट्रक्शन के कर्मचारी का कहना था कि आप लोगों को जो करना हो करें जो बन रहा है वही बनेगा गुस्साए उग्र ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की तत्काल जांच कराने की मांग की है और जांच होने से पहले निर्माण कार्य पर रोक लगाई जाय इस दौरान रामकेश विजय शंकर दिनेश अशर्फी वकीलचंद्र ललित मोहन नंदू राजकुमार वासुदेव कृष्णा श्रीगणेश गोविंद सुखदेव अरुण जोखू उमाशंकर अनिल सहित कई ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
