गुरमा/सोनभद्र(मोहन गुप्ता)जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में बृहस्पतिवार के दिन एक बडे आतंकी हमले में सीआरपीएफ के40से अधिक जवानों को शहीद होने व दर्जनों से अधिक जवानो को जख्मी होने से देश में गुस्सा फुट उठा है इसी क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चोपन थाना क्षेत्र के सलखन मे आतकी देश पाकिस्तान का पूतला लेकर जूतों चप्पल से पिटाई करने के बाद वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग पर पुतला जला कर दहन करते हुए
पाकिस्तान मुर्दाबाद बाद आतंकवादी संगठन मुर्दाबाद के जमकर नारेबाजी की।मौजूद वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की की पाकिस्तान को तत्काल आतंकी देश घोषित कर जम्मू-कश्मीर से सभी आतंकी संगठनों को जड से सफाया करे और आतंकी संगठनों से शरणार्थी को कड़ी कार्यवाई कर जेल के सलाखो के पिछे भेजे। भाजपा के चोपन मंडल के महामंत्री विकास पटेल ने कहा कि अब पाकिस्तान व जम्मू-कश्मीर पर बड़े निर्णय लेने का समय आ गया है आखिर कब तक जवानों के लहू खुनी खेल खेला जाता रहेगा भाजपा चोपन मंडल उपाध्यक्ष संजय केशरी,सेक्टर सहयोग सत्यदेव पांडेय ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पुरी उम्मीद है की शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नही जाएगा वह आतंकी के प्रति कड़े निर्णय लेगे जिससे उनका जम्मू-कश्मीर समेत भारत से सफाया होगा।उसके बाद वक्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर सभी शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके शहादत को नमन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भोला जयसवाल,सोनू सिंह,श्रीराम,कृष्णकांत यादव,दिनेश गुप्ता,पल्लो विश्वाश,राम यादव प्रदीप कुमार,निशांत जायसवाल, विकास मोदनवाल,आनंद दुबे,कमलेश,राहुल,गुलशन, अभिनव,धर्मेंद्र, दीपक, विशाल,पवन,भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रिय नागरिक मौजूद रहे!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
